Ravish Kumar के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर, अब यहां करेंगे नहीं शुरुआत | Adani | NDTV Takeover

2022-12-01 1

NDTV के पत्रकार रविश कुमार ने NDTV के साथ अपना 26 साल पुराना नाता तोड़ दिया. जिसके बाद ये सवाल उनके चाहने वालों में है की अब रविश कुमार क्या करेंगे। .. इस शो में मैं आपको बताऊंगा की रविश की प्लानिंग क्या है और कहाँ आप रविश कुमार को देख सकते है..

रविश कुमार के ndtv से इस्तीफा देने के बाद उनके लाखो चाहने वालो के जहन में ये सवाल है की अब रविश की बेबाक पत्रकारिता देखने मिलेगी की नहीं...आपको बता दें की रविश कुमार को अब उनके यूट्यूब चैनल रविश कुमार ऑफिसियल पर देखने मिलेंगे. हालांकि ये चैनल उन्होंने कुछ दिनों पहले बनाया था और उसपर ज़्यादा वीडियोस नहीं है. लेकिन आज एनडीटीवी से रिजाइन देने के बाद रविश अपने इस चैनल पर आये और उन्होंने 24 मिनट का वीडियो सन्देश देते हुए अपनी फ्यूचर प्लानिंग बताई. उन्होंने अपने इस वीडियो में क्या कहा आपको बता देते है

#RavishKumar #Adani #NDTV #Takeover #AdaniGroup #PrimeTime #Journalist #Anchor #Reporter #Resignation #YoutubeChannel #HWNews

Videos similaires